बीकानेर: पानी के कुंड में मिला युवक-युवती का शव, पुलिस पहुंची मोके पर
बीकानेर। युवक-युवती के शव पानी के कुंड में मिले। प्रथमदृष्टया प्रेम-प्रसंग का लग रहा मामला। देशनोक थाना इलाके के पलाना गांव की घटना। युवक-युवती के शव गौशाला के पानी के कुंड में मिले। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत पहुंच रही मौके पर।