Saturday, October 12, 2024
HomeRajasthanमुख्यमंत्री भजनलाल ने की चार बड़ी घोषणाएं, पीएम किसान सम्मान निधि और...

मुख्यमंत्री भजनलाल ने की चार बड़ी घोषणाएं, पीएम किसान सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई।

bc
bikanernews

मुख्यमंत्री भजनलाल ने की चार बड़ी घोषणाएं, पीएम किसान सम्मान निधि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई।

बीकानेर न्यूज़। 31 जनवरी 2024 :  विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 बड़ी घोषणाएं की हैं. राज्य सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले पीएम किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गेहूं एमएसपी पर बोनस बढ़ा दिया है. किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब किसानों को हर साल 8,000 रुपये मिलेंगे. पहले 6 हजार रुपये मिलते थे. इससे सरकार पर 1300 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. जबकि गेहूं की फसल पर किसानों को प्रति क्विंटल 125 रुपये अधिक मिलेंगे. गेहूं की फसल का एमएसपी बोनस सहित 2275 रुपये था, अब यह 2400 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
वहीं, सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भी 150 रुपये की बढ़ोतरी की है. विधवाओं, बुजुर्गों और परित्यक्ता लोगों को अब हर महीने 1150 रुपये मिलेंगे. इससे सरकार पर 1800 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. वहीं, सरकार ने पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को आवास और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक अलग योजना लाने की घोषणा की है.

- Advertisment -

Most Popular