Tuesday, January 21, 2025
HomeRajasthanHanumangarhशर्मनाक: छप्पर मे बंधी गोवंश के साथ कुकर्म, पशुपालक के मौके पर...

शर्मनाक: छप्पर मे बंधी गोवंश के साथ कुकर्म, पशुपालक के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार, बाद में पुलिस ने आरोपी को किया राउंडअप

BC

शर्मनाक: छप्पर मे बंधी गोवंश के साथ कुकर्म, पशुपालक के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार, बाद में पुलिस ने  किया राउंडअप

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने दो गोपंशों के साथ कुकर्म कर अपनी हवस बुझाई है। मालू चौक में बाड़े मे बंधे दो गोवंश के साथ कुकर्म किया। गोवंश के मालिक ने मजदूर सुनील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को पकडऩे के लिए दौड़धूप कीऔर थोड़ी देर में आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मामले की जांच आईपीएस आदित्य केकड़े कर रहे है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular