बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज
बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चक 487 आरडी निवासी जिंदर राम पुत्र कन्हैया राम बावरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि 13 जनवरी को चेतराम, रघुवीर, मंजू , रामनिवास, रवि तथा महेंद्र एक राय होकर उसके घर आए और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक गालियां भी दीं, जिससे उसे मानसिक व सामाजिक रूप से अपमानित किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना छतरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक जेठाराम द्वारा की जा रही है।