बीकानेर: 17 वर्षीय नाबालिग लापता, गांव जाने के लिए निकला था घर से, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

बीकानेर: 17 वर्षीय नाबालिग लापता, गांव जाने के लिए निकला था घर से, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

बीकानेर: 17 वर्षीय नाबालिग लापता, गांव जाने के लिए निकला था घर से, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज 

बीकानेर।  जिले से एक 17 वर्षीय नाबालिग के लापता होने की खबर सामने आई है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में नाबालिग के भाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परिवादी के अनुसार घटना 12 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे की है। उसने बताया कि उसका 17 वर्षीय भाई श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिग की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नाबालिग के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।