बाइक सवार रामदेवरा जातरू की ट्रक की टक्कर से मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Aug 23, 2025 - 13:11
 0  266
बाइक सवार रामदेवरा जातरू की ट्रक की टक्कर से मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बाइक सवार रामदेवरा जातरू की ट्रक की टक्कर से मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बीकानेर। रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे एक बाइक सवार की नेशनल हाईवे 11 पर दियातरा के पास ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना डेरा सच्चा सौदा के नजदीक हुई, जहां श्रीगंगानगर निवासी बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे सहित एक अन्य व्यक्ति उछलकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चा और महिला गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया, लेकिन बाद में कोलायत थाने पहुंचा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0