बीकानेर: कमरे में सो रही थी भाभी, देवर ने की जबरदस्ती की कोशिश, फांसी पर लटका देने की दी धमकी 

बीकानेर: कमरे में सो रही थी भाभी, देवर ने की जबरदस्ती की कोशिश, फांसी पर लटका देने की दी धमकी 

Nov 29, 2025 - 13:57
 0
बीकानेर: कमरे में सो रही थी भाभी, देवर ने की जबरदस्ती की कोशिश, फांसी पर लटका देने की दी धमकी 
BIKANER NEWS

बीकानेर: कमरे में सो रही थी भाभी, देवर ने की जबरदस्ती की कोशिश, फांसी पर लटका देने की दी धमकी 

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने देवर पर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने एसपी कार्यालय में परिवाद देकर बताया कि 18 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे जब वह अपने कमरे में सो रही थी, तभी उसका देवर कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने उसे धक्का देकर गिराने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर देवर वहां से चला गया।

कुछ देर बाद देवर अपनी पत्नी (देवरानी) के साथ वापस आया और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि देवरानी ने कहा — “अगर इस घर में रहना है तो सब सहना पड़ेगा, नहीं तो यहां से चली जाओ।”

पीड़िता ने आगे बताया कि इस दौरान मामा ससुर ने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने धमकाते हुए कहा कि — “पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, अगर किसी को बताया तो फांसी पर लटका देंगे।” महिला ने तत्काल 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में पीड़िता ने एसपी कार्यालय में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर नोखा पुलिस थाना में देवर, देवरानी और मामा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।