नोखा में चोरों का आतंक: बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

Oct 12, 2025 - 11:25
 0  1
नोखा में चोरों का आतंक: बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

नोखा में चोरों का आतंक: बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी

बीकानेर। नोखा क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला रोड़ा गांव का है, जहां शातिर चोरों ने एक बंद मकान में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोर मकान की लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और 15 ग्राम सोना, चांदी के जेवरात और करीब 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। मकान मालिक प्रेमसुख कठतला उस समय परिवार सहित बाहर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने घर के ताले टूटे और सामान बिखरा पाया। परिजनों के अनुसार, चोरी में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन किसी भी मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। वहीं केशुपुरा क्षेत्र में हुई पूर्व चोरी की वारदात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में दहशत और पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार करे और क्षेत्र में रात गश्त बढ़ाई जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0