ऑनर किलिंग में लव मैरिज बना मौत का कारण, ससुराल वालों ने दामाद को उतारा मौत के घाट
ऑनर किलिंग में लव मैरिज बना मौत का कारण, ससुराल वालों ने दामाद को उतारा मौत के घाट
ऑनर किलिंग में लव मैरिज बना मौत का कारण, ससुराल वालों ने दामाद को उतारा मौत के घाट
नागौर, 15 जून 2025: राजस्थान के नागौर जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज से नाराज ससुराल वालों ने दामाद सहदेव राम (28) का पहले अपहरण किया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव को जायल के एक गांव के खेत में फेंक दिया गया। सहदेव के पिता रामदेव ने ससुर सहित चार रिश्तेदारों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, सहदेव राम नागौर के रोल थाना क्षेत्र के रातंगा गांव का निवासी था। उसका शव शनिवार शाम जायल के तेजासर गांव के मेहरवास रोड के पास एक खेत में मिला। पुलिस ने शव को जायल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पिता ने पहले ही जताई थी आशंका
शनिवार दोपहर रामदेव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सहदेव के चाचा ससुर, साढ़ू, साली और ससुर ने उसका अपहरण कर लिया है और उसके साथ अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही सहदेव का शव बरामद हो गया। शव की पहचान पिता ने फोटोग्राफ के आधार पर की। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ीं और जांच शुरू की।
लव मैरिज बनी हत्या की वजह
जानकारी के मुताबिक, सहदेव ने नवंबर 2024 में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। इससे ससुराल पक्ष नाराज हो गया था। सहदेव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और 12 जून को नर्स भर्ती परीक्षा देने अजमेर आया था। पिता का आरोप है कि लव मैरिज की रंजिश में ससुराल वालों ने उसकी हत्या की। सहदेव की पत्नी वर्तमान में अपने ससुराल में ही है।
शव मिलने की सूचना पर नागौर पुलिस के अतिरिक्त एसपी सुमित कुमार, डीएसपी खेमाराम बिजारणियां और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।