बीकानेर सहित प्रदेश में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट जारी  

राजस्थान में मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए कौन-कौन से जिले हैं प्रभावित और मौसम से जुड़ा पूरा अपडेट।

Jul 26, 2025 - 10:27
 0  219
बीकानेर सहित प्रदेश में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट जारी  

बीकानेर सहित प्रदेश में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट जारी  

बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। शुक्रवार रात से राजधानी जयपुर सहित बीकानेर में भी हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बंगाल की खाड़ी में बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम के और स्ट्रॉन्ग होकर डिप्रेशन में बदलने से आगामी तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में इस सिस्टम का असर साफ नजर आएगा। आज कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि बूंदी, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी हुआ है। राजधानी जयपुर में लगातार बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला था जिसके कारण आज यानी 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसमें बादलों की गड़गड़हट और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां, झालावाड़ और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

कल यानी 27 जुलाई के लिए के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है।


बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के दौरान हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। सवाई माधोपुर में रील बनाने के प्रयास में एक युवक बनास नदी में गिर गया, जबकि धौलपुर और करौली में बारिश के चलते अन्य घटनाएं हुईं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश के चलते लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0