बीकानेर: बेटे की शादी की तैयारी में नाचते-नाचते पिता की मौत, खुशियों का माहौल मातम में बदला

Nov 19, 2025 - 18:00
 0  498
बीकानेर: बेटे की शादी की तैयारी में नाचते-नाचते पिता की मौत, खुशियों का माहौल मातम में बदला

बीकानेर: बेटे की शादी की तैयारी में नाचते-नाचते पिता की मौत, खुशियों का माहौल मातम में बदला

बीकानेर। बंगला नगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के घर में बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 25 नवंबर को बेटे पंकज की शादी होनी थी। बुधवार को घर में शादी के मौके पर बड़ी बनाए जाने का मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। परिवारजन और रिश्तेदार खुशियों में झूम रहे थे। इसी दौरान पूनम चंद अपनी सालियों और परिजनों के साथ आंगन में नाच रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

परिजन और पड़ोसी उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू अस्पताल में ही बेसुध होकर गिर पड़ीं।

मृतक का बेटा पंकज, जो जयपुर में काम करता है, को सूचना दे दी गई है और वह गुरुवार को घर पहुंचने वाला था।

तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बात की, लेकिन तब तक कुछ भी नहीं किया जा सका। मौके पर श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, जेठाराम कलोड़, बजरंग वर्मा, किशन संवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0