एक और BLO की मौत, आया तहसीलदार को फोन ओर अटैक से हो गई मौत।
एक और BLO की मौत, आया तहसीलदार को फोन ओर अटैक से हो गई मौत।
बीकानेर न्यूज। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम में लगे BLO (टीचर) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक से 5 मिनट पहले उन्हें तहसीलदार का कॉल आया था। इस कॉल के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द गांव में बुधवार सुबह 7:37 बजे का है
परिजनों का आरोप है कि अधिकारी उन पर दबाव बना रहे थे। ऐसे में वह टेंशन में थे और घर पर किसी से ज्यादा बात भी नहीं करते थे। काम के दबाव के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा
तहसीलदार ने सारे आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों को बता रहा था। दबाव बनाने जैसी कोई बात नही
परिजन मामले को लेकर BLO के अधिकारियों के खिलाफ बहरावंडा खुर्द चौकी में शिकायत देने गए थे। बहरावंडा खुर्द चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया- परिजन एप्लिकेशन लेकर आए थे। लेकिन अग्रिम कार्रवाई के लिए परिजनों को खंडार थाने भेजा गया था
खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
पिता बृजमोहन बैरवा ने बताया- बेटा हरिओम बैरवा (34) सेवती खुर्द सरकारी स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर था। उसकी 6 साल पहले नौकरी लगी थी। अभी उसे बहरावंडा खुर्द के बीएलओ का चार्ज दिया हुआ था
पिता ने आरोप लगाया कि तहसीलदार जयप्रकाश रोलन SIR के काम को लेकर रोजाना दबाव बना रहे थे। हरिओम 6 दिन से मानसिक अवसाद में था। वह घर पर किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहा था
बुधवार सुबह 7.32 बजे हरिओम के पास तहसीलदार जयप्रकाश रोलन का फोन आया। पता नहीं उन्होंने बेटे से फोन पर ऐसी क्या बात कही कि अगले 5 मिनट बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया