मूंगफली की चुगाई करते समय हादसा, साफा फंसा मशीन में, युवक की दर्दनाक मौत!

Dec 13, 2025 - 15:34
 0
मूंगफली की चुगाई करते समय हादसा, साफा फंसा मशीन में, युवक की दर्दनाक मौत!

मूंगफली की चुगाई करते समय हादसा, साफा फंसा मशीन में, युवक की दर्दनाक मौत!

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यह घटना माधोडिग्गी के चक 15 पीकेड़ी की बताई जा रही है, जहां खेत में मूंगफली की चुगाई के दौरान युवक का साफा मशीन में फंस गया। इससे युवक का दम घुट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हसम खां बताया जा रहा है। घटना के संबंध में माधोडिग्गी निवासी अयुब खां पुत्र सुलेमान ने खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि हसम खां खेत में मूंगफली चुगाई का कार्य कर रहा था, तभी अचानक उसका साफा मशीन में फंस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।