राजस्थान मौसम अलर्ट: भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। झालवाड़, करौली, बारां, भरतपुर सहित कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित। जानें पूरे अपडेट

Jul 28, 2025 - 08:26
 0  176
राजस्थान मौसम अलर्ट: भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित
Rajasthan weather alert

राजस्थान मौसम अलर्ट: भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित

बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खासकर झालवाड़, करौली, बारां और भरतपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में आज मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है।

बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन सिस्टम अब मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान के करीब आ गया है। इस तंत्र के प्रभाव से मप्र और उससे सटे राजस्थान के जिलों में तेज बारिश देखने को मिल रही है।

स्कूलों में छुट्टियां, प्रशासन ने लिया फैसला
राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और सामान्य जीवन को ध्यान में रखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

झालवाड़: 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद।

कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, टोंक, डूंगरपुर: 28 से 29 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश।

धौलपुर: 28 से 30 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क रहने, जलजमाव वाले क्षेत्रों से बचने तथा बच्चों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0