बीकानर से जयपुर की और जा रही स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, 3 की मौत, 7 की हालत गंभीर
बीकानर से जयपुर की और जा रही स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, 3 की मौत, 7 की हालत गंभीर
सीकर। जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा फतेहपुर के पास रात करीब 10:40 बजे हुआ, जब बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही स्लीपर बस और बीकानेर की ओर आ रहे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जो सभी वलसाड (गुजरात) के रहने वाले हैं। ये लोग वैष्णो देवी दर्शन कर खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कई यात्री सीटों में फंस गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। बचाव कार्य के दौरान बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। घायलों को नजदीकी फतेहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से सात गंभीर घायलों को सीकर और जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बस और ट्रक दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक के प्रयास के चलते यह हादसा हुआ।
फतेहपुर एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।