बीकानेर जिले में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और नई पंचायतों का हुआ गठन, अधिसूचना जारी, देखे लिस्ट 

Nov 21, 2025 - 12:27
Nov 21, 2025 - 12:28
 0
बीकानेर जिले में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और नई पंचायतों का हुआ गठन, अधिसूचना जारी, देखे लिस्ट 

बीकानेर जिले में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और नई पंचायतों का हुआ गठन, अधिसूचना जारी, देखे लिस्ट 

बीकानेर। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने बीकानेर जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना राजस्थान राजपत्र विशेषांक भाग-6(ग) में प्रकाशित हुई है, जिसके माध्यम से जिले की सभी पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों का नया स्वरूप निर्धारित किया गया है।

अधिसूचना राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 98 के तहत जारी हुई है। जिला कलेक्टरों के प्रस्ताव, जनसुनवाई और प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद राज्य सरकार ने इस नए ढांचे को स्वीकृति दी है।


सरकार ने लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर, नोखा, पांचू, बज्जू खालसा और खाजूवाला पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की सीमाओं, मुख्यालय और नामों में बदलाव किया है। कई नई ग्राम पंचायतों का भी गठन किया गया है।

 “कौन-सी पंचायत बदली और नई बनी—पूरा विवरण इस लिंक पर देखें”
( https://drive.google.com/file/d/11KJQHWGKgrj3iEeOVeokOjNtAu4oiH7A/view )

नई व्यवस्था लागू होते ही पुरानी पंचायतों का अस्तित्व समाप्त माना जाएगा। नवगठित पंचायतें अपने नए क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारों का प्रयोग करेंगी। सरकार का कहना है कि इस पुनर्गठन का उद्देश्य ग्रामीण प्रशासन को अधिक प्रभावी, जनोपयोगी और सुचारू बनाना है, ताकि स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। अब होने वाले सभी पंचायत चुनाव इन्हीं नवगठित ग्राम पंचायतों की संरचना पर आधारित होंगे।