बीकानेर: थाने में तैनात सिपाही की बाथरूम में गिरने से मौत, सिर में आई गंभीर चोट

बीकानेर: थाने में तैनात सिपाही की बाथरूम में गिरने से मौत, सिर में आई गंभीर चोट

Nov 29, 2025 - 13:00
 0
बीकानेर: थाने में तैनात सिपाही की बाथरूम में गिरने से मौत, सिर में आई गंभीर चोट
bajju news

बीकानेर: थाने में तैनात सिपाही की बाथरूम में गिरने से मौत, सिर में आई गंभीर चोट

बीकानेर। बज्जू थाना परिसर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कांस्टेबल रिछपाल जाट के रूप में हुई है, जो सीकर जिले के काको की ढाणी का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, रिछपाल जाट बज्जू पुलिस थाने में तैनात था और थाना परिसर में बने सीएलजी भवन में ही रहता था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे जब उसके साथी पुलिसकर्मी सीएलजी भवन की ओर गए, तो उन्होंने देखा कि रिछपाल बाथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा है। दरवाजा खोलने पर वह घायल अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला और उसके सिर से खून बह रहा था।

साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे बज्जू उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, रिछपाल के सिर में गंभीर आंतरिक चोट लगी थी, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। आज शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।