अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती को कुछ लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था और उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी।
मामले में जसरासर थाना क्षेत्र निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने गंगाशहर थाने में बुदराम, प्रदीप और आशीष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी भांजी को लगातार परेशान किया और धमकी दी कि उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। इस मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरसुखराम को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।