नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और 2 पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस, बेनीवाल ने कहा...
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और दो पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा और प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद आवास खाली नहीं किए गए।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और 2 पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस, बेनीवाल ने कहा...
Hanuman Beniwal : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और दो पूर्व विधायकों नारायण बेनीवाल व पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
कई बार मिल चुके हैं नोटिस
कलक्टर जितेन्द्र सोनी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से पत्र मिलने के बाद तीनों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किए गए। जानकारी के अनुसार इन नेताओं को विधानसभा की ओर से भी पहले 3-4 बार नोटिस मिल चुके हैं, लेकिन आवास अब तक खाली नहीं किए गए।
पेंशन भी रुकी
आवास खाली नहीं करने की वजह से नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग की पूर्व विधायक पेंशन भी रोकी गई है। हनुमान बेनीवाल सांसद हैं, इसलिए उन्हें विधायक पेंशन नहीं मिलती।
किन परिसरों में हैं आवास?
- नारायण बेनीवाल व पुखराज गर्ग को जालूपुरा में सरकारी आवास
- हनुमान बेनीवाल को विधायक रहते विधानसभा के सामने नई मल्टीस्टोरी में फ्लैट
हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया
"मैं किराया दे रहा हूं, फ्री में नहीं रह रहा। मैंने कुछ गलत नहीं किया, इसलिए ईडी-सीबीआई तो आ नहीं सकती। सरकार से लड़ रहा हूं, इसलिए कल नोटिस आया।" - हनुमान बेनीवाल, सांसद
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि मामला अभी समझौता समिति के विचाराधीन है, और निर्णय के बाद ही अगली प्रक्रिया तय होगी।
What's Your Reaction?






