''राजस्थान की सोनम'' ने ''Lover'' के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज
राजस्थान के अलवर में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 9 साल के बेटे की गवाही और सबूतों से पुलिस ने साजिश का खुलासा किया। पढ़ें पूरी खबर।

''राजस्थान की सोनम'' ने ''Lover'' के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में खेड़ली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जहां पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी काशीराम के साथ मिलकर पति वीरू उर्फ मान सिंह जाटव की हत्या कर दी। इस राज का खुलासा 9 वर्षीय बेटे की गवाही से हुआ।
‘मम्मी बस देख रही थी’ — बच्चे की आंखों देखी
पुलिस को दिए बयान में बच्चे ने बताया, “रात को मम्मी ने दरवाजा खुला छोड़ा, और 12 बजे काशी अंकल चार लोगों के साथ घर में घुसे। उन्होंने पापा को मारना शुरू किया, पैरों को मरोड़ा और तकिये से मुंह दबा दिया।”
बच्चे के अनुसार, “मैंने चुपचाप देखा, मम्मी पास खड़ी थीं। पापा को मारा गया और फिर सब चले गए।” इस बयान के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी।
2 लाख की सुपारी में की गई हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि अनीता और काशीराम के अवैध संबंध थे। अनीता जनरल स्टोर चलाती थी और काशीराम अक्सर आता था। दोनों ने 2 लाख में सुपारी किलर बुलाकर हत्या करवाई।
सबूत और गिरफ्तारी
- पुलिस ने 100+ CCTV फुटेज और कॉल रिकॉर्ड खंगाले।
- अनीता, काशीराम और बृजेश जाटव (सुपारी किलर) गिरफ्तार।
- 3 अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
- शव के मुंह पर दबाव और दांत टूटने से संदेह गहरा गया।
‘अलवर की सोनम’ क्यों कहा जा रहा है?
अनीता को अब ‘अलवर की सोनम’ कहा जा रहा है। यह नाम मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस की आरोपी सोनम के संदर्भ में दिया गया है, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या की थी।
What's Your Reaction?






