महिला के साथ मारपीट कर की छेड़छाड़, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

महिला के साथ मारपीट कर की छेड़छाड़, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में एक महिला को बीच रास्ते रोक कर मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने कालू थाने में रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि 24 जून 2025 को सुबह 10 बजे वह घर से खेत जा रही थी। पीछे से बाइक लेकर खारी निवासी ओमप्रकाश व छोटूराम आए तथा रोक लिया। आरोपियों ने बाइक पर साथ चलने को कहा तथा इस दौरान जबरन छेड़छाड़ कर वीडियो बना लिया। वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बनाया। शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर दोनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
What's Your Reaction?






