Corona in Bikaner: बीकानेर में बीएससी नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव, कुल 12 मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Corona in Bikaner: बीकानेर में बीएससी नर्सिंग छात्रा कोरोना पॉजिटिव, कुल 12 मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Corona in Bikaner : बीकानेर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को एक बीएससी नर्सिंग छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध ने बताया कि यह छात्रा नर्सिंग हॉस्टल में रह रही थी और उसे सामान्य सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी।
आप को बता दे की बीकानेर में पिछले सप्ताह, 13 जून को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिनमें दो कांता खतुरिया कॉलोनी और एक फड़ बाजार से थे। इन मामलों के साथ उस समय कुल पॉजिटिव केस 9 थे, जो अब बढ़कर 12 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पीबीएम अस्पताल में टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी है, और संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग तेज कर दी गई है।
चिकित्सकों के अनुसार, इस बार कोरोना का प्रभाव पहली, दूसरी और तीसरी लहर की तुलना में कम गंभीर है। अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण जैसे सर्दी, बुखार और खांसी देखी जा रही है, और सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। डॉ. साध ने स्पष्ट किया कि स्थिति नियंत्रण में है और पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिर भी, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है।
भारत में 16 जून 2025 तक कुल 7,154 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें गुजरात (1,223), केरल (2,223), और पश्चिम बंगाल (747) सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं। बीकानेर में मामले अन्य जिलों की तुलना में कम हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन सतर्क है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, NB.1.8.1 और JN.1 जैसे नए वेरिएंट भारत में फैल रहे हैं, लेकिन इनके लक्षण हल्के हैं और गंभीरता कम है।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सलाह
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें,नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करे, सर्दी, बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं, उच्च जोखिम वाले समूह (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे) विशेष सावधानी बरतें।
What's Your Reaction?






