बीकानेर: नाबालिक लड़की घर से हुई लापता, जाते समय साथ ले गई नगदी और जेवरात, पिता पहुंचे थाने 

Nov 15, 2025 - 10:08
 0  460
बीकानेर: नाबालिक लड़की घर से हुई लापता, जाते समय साथ ले गई नगदी और जेवरात, पिता पहुंचे थाने 

बीकानेर: नाबालिक लड़की घर से हुई लापता, जाते समय साथ ले गई नगदी और जेवरात, पिता पहुंचे थाने 

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लडक़ी के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग दोपहर में पड़ोस में जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

इस संबंध में नाबालिग के पिता ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए एक युवक पर उनकी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि 13 नवंबर की दोपहर करीब 3:15 बजे उसकी बेटी घर से निकली थी, लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। परिवादी ने रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया कि नाबालिग घर से आभूषण और करीब 45 हजार रुपए नकद भी साथ ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम नाबालिग की तलाश में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0