बड़ी खबर: कल बैंको में नहीं होगा कामकाज, 11 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर 

17 मांगों को लेकर बुधवार को देशभर में बैंक हड़ताल, राजस्थान के 11 हजार बैंककर्मी शामिल होंगे। पेंशन योजना, निजीकरण, और पांच दिवसीय बैंकिंग को लेकर विरोध।

Jul 8, 2025 - 21:04
 0  167
बड़ी खबर: कल बैंको में नहीं होगा कामकाज, 11 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर 

बड़ी खबर: कल बैंको में नहीं होगा कामकाज, 11 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर 

बीकानेर/जयपुर। केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों और बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बुधवार को देशभर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राजस्थान के लगभग 11,000 से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे, जिससे आम जनता को बैंकिंग सेवाओं में खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान प्रदेश बैंक कर्मचारी यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, ग्रामीण और सहकारी बैंक सभी के कर्मचारी और अधिकारी भाग लेंगे। यह हड़ताल कुल 17 प्रमुख मांगों को लेकर की जा रही है, जिनमें प्रमुख हैं:

पुरानी पेंशन योजना की बहाली

बैंकों के निजीकरण पर रोक

बैंकिंग सेक्टर में आउटसोर्सिंग बंद करना

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करना

कॉरपोरेट लोन की वसूली पर ठोस कार्यवाही

बुधवार को सुबह 10:30 बजे कर्मचारी जयपुर के बैंक ऑफ इंडिया, सी-स्कीम शाखा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद हसनपुरा स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय में अन्य यूनियनों के साथ संयुक्त रूप से विरोध दर्ज कराएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0