Kushalgiri Nagaur: बॉस के अड्डे पर पांच थानों की पुलिस ने मारी रेड, श्रवण सैन सहित कुशाल गिरी हुआ फरार, देखे वीडियो
नागौर में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के मामले में पांच थानों की पुलिस ने कृष्ण गोशाला में छापा मारा। श्रवण सैन और गोशाला संचालक कुशालगिरी फरार। डीएसपी जतिन जैन ने दी जानकारी।

Kushalgiri Nagaur: बॉस के अड्डे पर पांच थानों की पुलिस ने मारी रेड, श्रवण सैन सहित कुशाल गिरी हुआ फरार, देखे वीडियो
नागौर। नागौर जिले में जोधपुर रोड स्थित कृष्ण गोशाला पर आज बड़ी कार्रवाई हुई। श्रद्धालुओं की बस पर डंडों से हमला करने के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस ने पांच थानों की संयुक्त टीम के साथ गोशाला में तलाशी अभियान चलाया। Kushalgiri Nagaur
फरार आरोपी की तलाश
इस मामले में आरोपी श्रवण सैन का नाम सामने आया है, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। पुलिस ने गोशाला संचालक कुशालगिरी महाराज से पूछताछ करने और श्रवण सैन की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा, लेकिन पुलिस को वहां कोई आरोपी नहीं मिला।
डीएसपी जतिन जैन ने दी जानकारी
डीएसपी प्रशिक्षु IPS जतिन जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस के ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने पहले ही एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड और धरपकड़ की जा रही है। Kushalgiri Nagaur
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
इस कार्रवाई में सदर, पांचौड़ी, कोतवाली और खींवसर थाने की पुलिस के साथ पुलिस लाइन का जाब्ता भी मौजूद रहा। तलाशी अभियान में किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने साफ कहा है कि सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। Kushalgiri Nagaur
What's Your Reaction?






