बीकानेर में कटे हुए इंसानी पैर मिलने से सनसनी, पुलिस हर एंगल से कर रही जाँच

Nov 29, 2025 - 18:00
 0
बीकानेर में कटे हुए इंसानी पैर मिलने से सनसनी, पुलिस हर एंगल से कर रही जाँच

बीकानेर में कटे हुए इंसानी पैर मिलने से सनसनी, पुलिस हर एंगल से कर रही जाँच

बीकानेर। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो अलग-अलग स्थानों पर इंसानी पैर मिलने की सूचना सामने आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार, दो जगह मानव अंग मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है या किसी अन्य वजह से अंग फेंके गए हैं।

इधर, आसपास श्मशान भूमि होने के चलते भी पुलिस को आशंका है कि मामला धार्मिक या चिकित्सकीय अपशिष्ट से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाजी बताया है।

भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को गंभीर बताते हुए जांच की गहनता की आवश्यकता जताई। उन्होंने SP कावेन्द्र सिंह सागर से फोन पर बात कर FSL टीम द्वारा विस्तृत जांच की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मानव अंगों को FSL जांच के लिए भेजा जा रहा है, और मामले की हर दिशा से पड़ताल जारी है।