बीकानेर में बढ़ी सर्दी की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, 10 दिसंबर से बढ़ेगा कोल्ड-वेव का असर

बीकानेर सहित राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में 10 दिसंबर से शीतलहर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।

Dec 9, 2025 - 09:16
 0
बीकानेर में बढ़ी सर्दी की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, 10 दिसंबर से बढ़ेगा कोल्ड-वेव का असर
BIKANER NEWS

बीकानेर में बढ़ी सर्दी की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, 10 दिसंबर से बढ़ेगा कोल्ड-वेव का असर

बीकानेर। प्रदेश में अब सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं का असर बढ़ने लगा है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, 10 दिसंबर से राजस्थान में कोल्ड-वेव (Cold Wave) का दौर शुरू होगा। इसका सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र में देखा जाएगा। मौसम विभाग ने इसके लिए सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिलों में 2 दिन का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। ठंडी हवाओं के चलते सुबह और देर रात के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी।

वहीं, राजस्थान के अन्य जिलों — जिनमें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर शामिल हैं — में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हालांकि इन इलाकों में फिलहाल कोल्ड-वेव से राहत बनी रहेगी।

सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आई है। बाजारों में ऊनी वस्त्र, स्वेटर और हीटर की मांग में वृद्धि देखी जा रही है।