बीकानेर में बाइक चोर सक्रिय, नया शहर और पीबीएम अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल चोरी

रात करीब 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल RJ07 एस 4949 अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। वापस लौटने पर बाइक गायब थी

Jul 6, 2025 - 11:07
 0  55
बीकानेर में बाइक चोर सक्रिय, नया शहर और पीबीएम अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल चोरी

बीकानेर में बाइक चोर सक्रिय, नया शहर और पीबीएम अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल चोरी

Bikaner News: शहर के सैटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में 29 जून 2025 की रात एक युवक की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। पीड़ित रामदेव सोनी पुत्र विनोद कुमार सोनी, निवासी सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी बाइक रात करीब 11 बजे अपने घर के आगे खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। शिकायत के अनुसार, कोई अज्ञात चोर वाहन चुरा ले गया। नया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

वहीं, दूसरी घटना पीबीएम अस्पताल परिसर के अंदर ट्रॉमा सेंटर के सामने की है। पुनमाराम बिश्नोई, निवासी जभेश्वर नगर (थाना नया शहर), ने 20 जून की रात करीब 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल RJ07 एस 4949 अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। वापस लौटने पर बाइक गायब थी। सदर थाना पुलिस ने भी अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0