Nagaur News : राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी

नागौर के संजय कॉलोनी में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में कार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर और जानें हादसे से जुड़ी हर जानकारी। Nagaur News

Jul 15, 2025 - 11:12
 0  305
Nagaur News : राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी
Nagaur News

Nagaur News : राह चलते दो युवकों को कुचलते हुए निकली कार, एक की मौत, एक की 4 पसलियां टूटी

Nagaur News : नागौर जिले की संजय कॉलोनी में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को अचानक टक्कर मार दी और फिर कुचलती हुई आगे निकल गई। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। Nagaur News

कैसे हुआ हादसा?

घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे सैनिक कल्याण कार्यालय के पास की गली में हुई। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले संजय कॉलोनी निवासी नत्थूराम नायक (45) और श्रीराम कॉलोनी निवासी देवी सिंह (25) गली में पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में नत्थूराम नायक कार के नीचे ही आ गया, जबकि देवी सिंह पर गाड़ी चढ़ने के बाद भी वह उठकर खड़ा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ड्राइवर का ध्यान भटक गया था, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई।

कार चालक ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद कार ड्राइवर ने ही घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान नत्थूराम नायक की मौत हो गई। वहीं देवी सिंह के फेफड़ों में छेद और पसलियों में 4 से 5 जगह से फ्रैक्चर हुआ है। उसका इलाज जोधपुर अस्पताल में जारी है। Nagaur News

किसकी थी कार?

पुलिस के अनुसार हादसे में शामिल कार  संजय कॉलोनी निवासी बालकिशन सिंधी के नाम दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

CCTV में कैद हुई घटना

पूरे हादसे का वीडियो गली में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में देखा गया कि कार तेजी से आ रही थी और अचानक दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। Nagaur News

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0