मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपये के स्प्रिंकलर सिस्टम का करेंगे उद्घाटन

Jun 17, 2025 - 17:04
Jun 17, 2025 - 13:58
 0  224
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपये के स्प्रिंकलर सिस्टम का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आएँगे बीकानेर, 272 करोड़ रुपये के स्प्रिंकलर सिस्टम का करेंगे उद्घाटन

Bhajan Lal Sharma will come to Bikaner:  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 21 जून 2025 को एक महीने के भीतर दूसरी बार बीकानेर का दौरा करेंगे। इससे पहले वे 22 मई 2025 को पलाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हुए थे। इस बार वे पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल क्षेत्र में 58,336 हेक्टेयर में 272 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्प्रिंकलर सिस्टम सिंचाई प्रणाली का लोकार्पण करेंगे।

इस परियोजना की नींव 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखी थी। तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के कार्यकाल में इसके लिए 1,600 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन 2017 में यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था। इसके बाद केंद्र से कोई अतिरिक्त राशि नहीं मिली। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया। अब गजनेर लिफ्ट बीकानेर में पहली ऐसी लिफ्ट बन गई है, जहां पूरी तरह स्प्रिंकलर सिस्टम से सिंचाई की जाएगी। 

यह परियोजना चार पैकेजों—जीएल-1, जीएल-2, बैलेंस जीएल-1, और बैलेंस जीएल-2—में पूरी की गई है। इसके तहत 304 डिग्गियों का निर्माण, पाइपलाइन नेटवर्क की स्थापना, और पंप हाउस व पंप मोटरों का इंस्टॉलेशन किया गया है। जल उपयोगिता संघों (डब्ल्यूयूए) का गठन भी पूरा हो चुका है। बिजली कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है, और इस साल खरीफ की फसल में 70 डिग्गियां शुरू की जाएंगी, जबकि शेष 304 डिग्गियां आगामी रबी फसल में चालू होंगी। 

इस परियोजना में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के क्षेत्र शामिल हैं। इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) के सहायक मुख्य अभियंता (एसीई) विवेक गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0