हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, 11 लाख रुपये का बिल था बाकी

आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काट दी गई है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने यह कार्रवाई बुधवार को की।

Jul 3, 2025 - 11:23
 0  284
हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, 11 लाख रुपये का बिल था बाकी

हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, 11 लाख रुपये का बिल था बाकी

Hanuman Beniwal: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली काट दी गई है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने यह कार्रवाई बुधवार को की। जानकारी के मुताबिक, जून 2025 तक करीब 11 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था।

कई बार भेजे गए नोटिस

बिजली विभाग के अनुसार यह कनेक्शन प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से था, जो हनुमान बेनीवाल के बड़े भाई हैं। विभाग ने मार्च से अब तक 5 बार नोटिस भेजे, लेकिन भुगतान नहीं होने पर कार्रवाई की गई।

27 मार्च को की गई थी आंशिक भुगतान

प्रेमसुख बेनीवाल ने 27 मार्च 2025 को मात्र 2 लाख रुपये जमा कराए थे और शेष राशि किश्तों में देने का वादा किया। समझौता समिति में मामला चलने की बात कहकर समय मांगा गया लेकिन कोई समझौता शुल्क भी जमा नहीं किया गया।

पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि यह प्रकरण अभी समिति में विचाराधीन है और निर्णय का इंतजार किया जा रहा है। निर्णय आने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0