बीकानेर ब्रैकिंग:- बीकानेर के युवक की अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मौत
बीकानेर ब्रैकिंग:- बीकानेर के युवक की अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मौत
Plane Crash : - अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है।
वही इस हादसे में राजस्थान के 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बांसवाड़ा के एक परिवार के 5 लोग, उदयपुर में बिजनेसमैन के बेटे-बेटी समेत 4, एक-एक बालोतरा और बीकानेर के रहने वाले हैं। मरने वालों में डॉक्टर, बिजनेसमैन के बेटे-बेटी, डॉक्टर की पत्नी शामिल हैं।
पूर्व विधायक के दोहिते की भी मौत
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक किशनाराम नाई के दोहिते अभिनव परिहार पुत्र शिव परिहार की भी प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई। वे लंदन में बिजनेस कर रहे थे।
इस सूचना के साथ ही उनके ननिहाल के परिवार में माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों में हर कोई अभिनव की ही बात कर रहा है और सभी एक दूसरे को दिलासा दे रहें है। घटना के बाद बीकानेर व श्रीडूंगरगढ़ में उनके परिवारों में माहौल गमगीन हो गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
1
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
9
Wow
0