बीकानेर: तेजाजी मंदिर के पास दो मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात ले उड़े चोर
बीकानेर: तेजाजी मंदिर के पास दो मकानों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात ले उड़े चोर
नोखा कस्बे के तेजाजी मंदिर क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घरों में घुसकर नकदी और जेवरात चोरी कर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल के पास निवास करने वाले लीलाधर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर के पास आशीष सोनी नामक युवक अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। शनिवार रात्रि को परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर घर में घुस गए और ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए।
इसके अलावा चोरों ने पास स्थित एक अन्य मकान, जो उस समय बंद पड़ा था, के भी ताले तोड़ दिए। चोरी की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा चोरी में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
digeshbapeu