Heavy rain alert in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
Heavy rain alert in Rajasthan

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: आज इन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
Heavy rain alert in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को राज्य के कई जिलों में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में अजमेर में सबसे ज्यादा 113 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं भरतपुर और फतेहपुर में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई है। Heavy rain alert in Rajasthan
मौसम केन्द्र की मानें तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व झारखंड क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। शुक्रवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और भरतपुर संभाग में एक तो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर और कोटा जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा करौली और सवाईमाधोपुर में अतिभारी बारिश की संभावना है। Heavy rain alert in Rajasthan
What's Your Reaction?






