Mobile e-Voting: देश में पहली बार मोबाइल से होगी वोटिंग, घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानिए पूरी प्रक्रिया
बिहार बना भारत का पहला राज्य जहां मोबाइल ई-वोटिंग की शुरुआत हुई है। घर बैठे स्मार्टफोन से वोटिंग संभव — जानिए रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया।
Mobile e-Voting: देश में पहली बार मोबाइल से होगी वोटिंग, घर बैठे डाल सकेंगे वोट, जानिए पूरी प्रक्रिया
पटना। भारत में लोकतंत्र की दिशा में तकनीकी क्रांति का पहला बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां मोबाइल ई-वोटिंग प्रणाली लागू की जा रही है। 28 जून 2025 को होने वाले नगरपालिका आम और उप-चुनावों में यह सुविधा लागू होगी, जिससे मतदान पहले से अधिक सरल, पारदर्शी और सुलभ हो सकेगा।
किन्हें मिलेगा घर बैठे वोट डालने का मौका?
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार 51,157 पंजीकृत मतदाता मोबाइल ऐप के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। इनमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग, गर्भवती महिलाएं और प्रवासी मजदूर शामिल हैं। यह सुविधा केवल उन्हीं मतदाताओं को मिलेगी जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है।
कैसे करें ई-वोटिंग?
- निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।
- मोबाइल OTP और पहचान प्रमाण (ID) से लॉगिन और सत्यापन करें।
- इसके बाद, चुनाव के दिन निर्धारित समय में वोट डाल सकेंगे।
कौन-कौन से जिले हैं शामिल?
यह सुविधा पटना, पूर्वी चंपारण, गया, रोहतास, बक्सर, सारण, बांका और सिवान जिलों की नगरपालिकाओं में दी जा रही है। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बक्सर जिले से हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि आयोग का उद्देश्य हर मतदाता को मतदान की निष्पक्ष और तकनीकी सुविधा प्रदान करना है। ई-वोटिंग भविष्य की दिशा में बड़ा कदम है, जिससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।