देशभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुए डाउन, करीब 3 घंटे से बंद, पढ़ें पूरी खबर…

Nov 18, 2025 - 20:32
 0  69
देशभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुए डाउन, करीब 3 घंटे से बंद, पढ़ें पूरी खबर…

देशभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुए डाउन, करीब 3 घंटे से बंद, पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली। मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे से सोशल मीडिया और इंटरनेट से जुड़े कई बड़े प्लेटफॉर्म अचानक डाउन हो गए। इसमें X (ट्विटर), AI चैटबॉट चैटजीपीटी और डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा जैसी प्रमुख सेवाएँ शामिल हैं। भारत सहित दुनियाभर में लाखों यूजर्स को इन सेवाओं का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

यूजर्स द्वारा शिकायत की गई कि वे लॉगिन, साइनअप, पोस्ट देखने या करने में सक्षम नहीं थे। इसके साथ ही प्रीमियम सर्विसेज और अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स भी प्रभावित रहे।

सबसे बड़ी बात यह रही कि सर्वर डाउन की जानकारी देने वाली लोकप्रिय वेबसाइट DownDetector भी खुद ही बंद हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह समस्या Cloudflare की सर्विसेज डाउन होने के कारण आई है। क्लाउडफ्लेयर के प्रभावित होने से करीब 75 लाख वेबसाइट्स पर असर पड़ा है।

इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनिया के कई देशों में इंटरनेट आधारित सेवाएँ लगभग एक घंटे तक ठप रहीं, जिससे यूजर्स में भारी नाराजगी देखने को मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0