अनोखी प्रेम कहानी: दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार, घरवालों के विरोध पर किया सुसाइड का प्रयास
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आपस में प्रेम करती हैं और साथ रहना चाहती हैं, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते घर छोड़कर रतलाम से ट्रेन से किशनगढ़ पहुंचीं।

अनोखी प्रेम कहानी: दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार, घरवालों के विरोध पर किया सुसाइड का प्रयास
Unique Love Story: अजमेर जिले के किशनगढ़ में शुक्रवार रात मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र की दो युवतियों ने हमीर सागर तालाब में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सांवतसर क्षेत्र के लोगों ने दोनों को डूबता देख समय रहते बचा लिया और उनकी जान बच गई।
सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवतियों से पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आपस में प्रेम करती हैं और साथ रहना चाहती हैं, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते घर छोड़कर रतलाम से ट्रेन से किशनगढ़ पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने तालाब में छलांग लगाई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों युवतियों को थाने लाकर सुरक्षित रखा है और रतलाम स्थित उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि रतलाम पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। परिजनों के किशनगढ़ पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
What's Your Reaction?






