पीएम मोदी-वसुंधरा राजे मुलाकात: राजस्थान की सियासत में हलचल तेज, सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 20 मिनट तक चर्चा की। मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में बदलाव और भाजपा संगठन में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। Rajasthan Political Rumors
पीएम मोदी-वसुंधरा राजे मुलाकात: राजस्थान की सियासत में हलचल तेज, सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा
बीकानेर न्यूज़। संसद के मानसून सत्र के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 जुलाई 2025 को संसद भवन परिसर में लगभग 20 मिनट तक अलग से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद राजस्थान के सियासी हलकों में चर्चा और कयासों का दौर शुरू हो गया है Rajasthan Political Rumors
सूत्रों ने बताया कि राजे की पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। दोनों के बीच करीब 20 मिनट से अधिक संवाद चला। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे की जानकारी भी मोदी को दी है। यूं तो पीएम मोदी और राजे की मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रमों में होती रहती है, लेकिन करीब सात माह बाद अलग से दोनों की मुलाकात हुई है।
सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा
बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलीं हैं. वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे ने इसलिए सियासी हलचल तेज की है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में ही हैं. उनकी भी मुलाकात शीर्ष नेतृत्व से संभावित है. Rajasthan Political Rumors
एक तरफ जहां वसुंधरा राजे ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की तो भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री भजन लाल ने ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इसके अलावा सीएम की यमुना जल और ईआरसीपी को लेकर मंत्री सी आर पाटिल से भी मुलाक़ात हुई. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात में राजस्थान में ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई
मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज
दिल्ली के बाद भजन लाल शर्मा का कोटा जाने का कार्यक्रम बन सकता है. फिलहाल राजस्थान के दो कद्दावर नेताओं का दिल्ली में रहना राजस्थान की सियासत में कुछ बड़ा इशारा कर रही है. इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं.Rajasthan Political Rumors
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0