8 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले! अतिवृष्टि से खराब फसलों पर मिलेगा बड़ा मुआवज़ा, CM भजनलाल का बड़ा फैसला

राजस्थान के 6 जिलों के 8 लाख से अधिक किसानों को अतिवृष्टि से फसल खराबे पर मिलेगी आर्थिक राहत। CM भजनलाल शर्मा ने कृषि अनुदान को मंजूरी दी।

Nov 7, 2025 - 16:44
 0  352
8 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले! अतिवृष्टि से खराब फसलों पर मिलेगा बड़ा मुआवज़ा, CM भजनलाल का बड़ा फैसला

Rajasthan Kisan Fasal Sahayata

खुशखबरी: 8 लाख किसानों को मिलेगी राहत, CM भजनलाल ने फसल खराबे में कृषि अनुदान को दी मंजूरी

जयपुर। राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए प्रभावित जिलों में किसानों को कृषि अनुदान वितरण की मंजूरी दे दी है। इससे 8 लाख से अधिक किसान परिवारों को सीधी आर्थिक सहायता मिलेगी।

सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से प्रभावित किसानों को फसल खराबे की भरपाई के रूप में अनुदान देने की सहमति दी है।

किस जिलों को मिलेगा लाभ?

  • अजमेर
  • अलवर
  • झुंझुनूं
  • कोटा
  • पाली
  • बांसवाड़ा

इन 6 जिलों की 40 तहसील2,961 गांवों को अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।

किन फसलों को हुआ नुकसान?

  • बाजरा
  • मूंग और उड़द
  • सोयाबीन
  • कपास
  • अन्य खरीफ फसलें

लंबे समय की बारिश और जलभराव के कारण इन क्षेत्रों में फसलें खेतों में ही नष्ट हो गईं।

सरकार का बयान

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा— “सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसल नुकसान की पूरी भरपाई प्राथमिकता से की जाएगी।”

किसानों को पैसा कैसे मिलेगा?

राशि किसानों के बैंक खाते में DBT के जरिए भेजी जाएगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार लिंक बैंक खाता
  • e-KYC अपडेट
  • जमाबंदी/भूमि रिकॉर्ड

कौन पात्र होगा?

पात्रता विवरण
भूमिधर किसान पूर्ण पात्र
किरायेदार/बंटाईदार पंचनामा के आधार पर
राशि सीमा SDRF नियमों के अनुसार

लाभार्थियों की पहचान कैसे होगी?

  • गिरदावरी रिपोर्ट
  • तहसील स्तर पर पंचनामा
  • फसल नुकसान प्रतिशत की जांच

किसानों में खुशी

किसान संगठनों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है और इसे समय पर लिया गया बड़ा कदम बताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0