राजस्थान: स्कूल में नौ साल की बच्ची की डबल हार्ट से मौत, अस्पताल ले जाते एंबुलेंस में तोडा दम 

राजस्थान के सीकर में स्कूल में लंच के दौरान 9 साल की बच्ची को दो बार हार्ट अटैक आया, इलाज के दौरान मौत। जानें पूरी खबर। SIKAR NEWS

Jul 17, 2025 - 11:00
Jul 17, 2025 - 11:06
 0  194
राजस्थान: स्कूल में नौ साल की बच्ची की डबल हार्ट से मौत, अस्पताल ले जाते एंबुलेंस में तोडा दम 
SIKAR NEWS

राजस्थान: स्कूल में नौ साल की बच्ची की डबल हार्ट से मौत, अस्पताल ले जाते एंबुलेंस में तोडा दम 

SIKAR NEWS : राजस्थान के सीकर में नौ साल की बच्ची को थोड़े समय के भीतर दो बार हार्ट अटैक आए जिससे उसकी मौत हो गई.आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाली प्राची कुमावत को मंगलवार को स्कूल में लंच के समय अचानक दिल का दौरा पड़ा। थोड़ी ही देर में उसे दोबारा हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से स्कूल स्टाफ और इलाके में शोक का माहौल है। SIKAR NEWS

स्कूल में अचानक गिरी प्राची

जानकारी के मुताबिक, प्राची चौथी कक्षा की छात्रा थी। सुबह 11 बजे लंच टाइम में वह टिफिन खोल ही रही थी कि अचानक नीचे गिर गई। उसके हाथ से लंच बॉक्स गिर पड़ा और खाना वहीं बिखर गया। स्कूल के स्टाफ ने तुरंत गंभीरता को समझते हुए उसे पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) पहुंचाया।

इलाज के दौरान दूसरा अटैक, नहीं बची बच्ची

CHC में इलाज के दौरान उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार भी आया था, लेकिन डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर उसे सीकर के श्री कल्याण अस्पताल रेफर कर दिया। दोपहर करीब 12:15 बजे एंबुलेंस से रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची को दोबारा हार्ट अटैक आया और उसने दम तोड़ दिया। SIKAR NEWS

जन्म से नहीं थी हृदय रोग की शिकायत 

CHC के डॉक्टर आर.के. जांगिड़ ने बताया कि बच्ची को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ। जन्म से प्राची को दिल की किसी बीमारी की जानकारी नहीं थी। स्कूल के प्रिंसिपल नंद किशोर ने बताया कि प्राची पढ़ाई में तेज थी और हमेशा मुस्कुराती रहती थी। SIKAR NEWS

Trending video:- 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0