बीकानेर : ढाणी में चोरी, चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में खेत में बनी ढाणी में चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और दस्तावेज चोरी कर लिए।

खेत की ढाणी में चोरी, चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ
BIKANER NEWS: श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ेला गांव में 3 जुलाई की रात को चोरों ने खेत में बनी ढाणी में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज पार कर लिए।
पारेवड़ा निवासी राजूराम ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने सुरेंद्र सिंह निवासी मिंगसरिया पर चोरी करने का आरोप लगाया है। राजूराम के अनुसार, चोरों ने न केवल आभूषण और रुपये चोरी किए, बल्कि आधार कार्ड सहित अन्य अहम दस्तावेज भी ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस ने राजूराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
टैग्स:
#श्रीडूंगरगढ़, #बाड़ेलागांवचोरी, #खेतकीढाणी, #सोनाचांदीचोरी, #राजूराम, #सुरेंद्रसिंह, #ShriDungargarhTheft, #RajasthanCrimeNews, #BikanerNews
What's Your Reaction?






