बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाज में लापरवाही के आरोप पर परिजनों ने किया धरना

Nov 28, 2025 - 15:43
 0
बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाज में लापरवाही के आरोप पर परिजनों ने किया धरना
BIKANER NEWS

बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाज में लापरवाही के आरोप पर परिजनों ने किया धरना

बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सूडसर गांव के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान टोडरमल पुत्र पुरखाराम नायक निवासी सूडसर के रूप में हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।

इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि समय पर सही उपचार मिल जाता तो रामस्वरूप की जान बचाई जा सकती थी।

फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया है।