बीकानेर: भुट्टों के बास में पुलिस की दबिश, एमडीएमए और लाखो की नगदी के महिला गिरफ्तार साथ
बीकानेर: भुट्टों के बास में पुलिस की दबिश, एमडीएमए और लाखो की नगदी के महिला गिरफ्तार साथ
बीकानेर। शहर की सदर थाना पुलिस ने भुट्टों के बास क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को एमडीएमए और लाखों रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) के सहयोग से की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान सुगरा के कब्जे से 27.20 ग्राम एमडीएमए, इलेक्ट्रॉनिक कांटा (छोटा) और करीब ₹4 लाख 16 हजार नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जब्त मादक पदार्थ कहां से लाया गया और इसे किन-किन लोगों तक सप्लाई किया जाना था।
digeshbapeu