बीकानेर: पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालिका और 21 वर्षीय युवक की मौत

Aug 24, 2025 - 16:28
 0  346
बीकानेर: पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालिका और 21 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर: पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालिका और 21 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर न्यूज़। रणजीतपुरा और हदां थाना क्षेत्रों में दो दर्दनाक घटनाओं में पानी में डूबने से एक 13 वर्षीय बालिका मोनिका और एक युवक रामचन्द्र की मृत्यु हो गई।रणजीतपुरा पुलिस थाना में चक 14 जीएमआर निवासी गोपीराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी मोनिका गायों को पानी पिला रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं हदां थाना क्षेत्र में टोकला निवासी डुरराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई रामचन्द्र तालाब में स्नान करते समय पैर फिसलने से डूब गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
दोनों मामलों में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0