बीकानेर: 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jul 21, 2025 - 10:54
 0  7
बीकानेर: 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

BIKANER NEWS: जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुड़ा निवासी प्रहलाददास सुथार ने पुलिस में मृग रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी मोनिका ने फोन पर बताया कि परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो चुके थे। महेशलाल भी अपने कमरे में सोने चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

कुछ समय बाद जब दरवाजा खटखटाया गया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो खिड़की से झांकने पर देखा गया कि महेशलाल फंदे से झूल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक महेशलाल की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोलायत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने प्रहलाददास की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0