बीकानेर में तेज रफ्तार टैक्सी ने 11 साल के बालक को कुचला, मौके पर ही मौत
"बीकानेर के व्यास कॉलोनी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैक्सी ने 11 वर्षीय बालक को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।"

बीकानेर में तेज रफ्तार टैक्सी ने 11 साल के बालक को कुचला, मौके पर ही मौत
BIKANER NEWS: शहर में तेज रफ्तार वाहन ने एक मासूम की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन स्थित देवड़ा टैंट हाउस के पास हुआ, जहां एक टैक्सी ने 11 वर्षीय बालक को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार मृतक बालक का नाम राहुल पुत्र गिरधारी है। हादसे के दौरान टैक्सी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही राहुल सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में भिजवाया गया। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस टैक्सी चालक की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






