Bikaner Road Accident:  तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े वाहनों से टकराया, खलासी गंभीर घायल — चालक मौके से फरार

लूणकरणसर के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर देर रात हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े वाहनों से जा टकराया। हादसे में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

Dec 8, 2025 - 10:25
 0
Bikaner Road Accident:  तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े वाहनों से टकराया, खलासी गंभीर घायल — चालक मौके से फरार
BIKANER NEWS

Bikaner Road Accident:  तेज रफ्तार ट्रेलर खड़े वाहनों से टकराया, खलासी गंभीर घायल — चालक मौके से फरार

Bikaner Road Accident:  लूणकरणसर में रविवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बिजली बोर्ड के पास स्थित एक होटल के बाहर खड़े ट्रेलरों के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर जा टकराया। जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया। हादसे में खलासी राजूराम पुत्र सहीराम नायक (निवासी पीपेरा) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।

होटल संचालक लीलाधर कुमार ने बताया कि रात को उनके होटल के बाहर तीन ट्रेलर खड़े थे। इसी दौरान बीकानेर दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर नियंत्रण खो बैठा और सीधे खड़े ट्रेलरों से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में खलासी ट्रेलर के केबिन में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर कर दिया गया।

होटल संचालक ने बताया कि हादसे की सूचना तुरंत टोल प्लाजा के टोल-फ्री नंबर पर दी गई थी, लेकिन तीन घंटे बीत जाने के बाद भी टोल टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे पलटे हुए ट्रेलर को हटाने में काफी देरी हुई और लंबे समय तक यातायात बाधित रहा।