आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत काम करते ऊपर गिरी बिजली 

आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है,

Jul 13, 2025 - 11:29
 0
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत काम करते ऊपर गिरी बिजली 
BIKANER NEWS

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत काम करते ऊपर गिरी बिजली 

बीकानेर। जिले के गिरवरसर गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब पीड़ित खेत में काम कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, भागुराम मेघवाल निवासी गिरवरसर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका चाचा का लड़का कालुराम मेघवाल खेत में ढाणी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार को वह खेत में कृषि कार्य कर रहा था, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए बीकानेर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।