समर्थन मूल्य खरीद पर बड़ी खबर: इस दिन से शुरू होगी खरीद, 7262 रुपए के भाव से बेच सकेंगे मूंगफली 

Nov 20, 2025 - 20:36
Nov 20, 2025 - 20:46
 0
समर्थन मूल्य खरीद पर बड़ी खबर: इस दिन से शुरू होगी खरीद, 7262 रुपए के भाव से बेच सकेंगे मूंगफली 

समर्थन मूल्य खरीद पर बड़ी खबर: इस दिन से शुरू होगी खरीद, 7262 रुपए के भाव से बेच सकेंगे मूंगफली 

जिलेभर के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। 1 नवंबर से शुरू होने वाली समर्थन मूल्य खरीद में देरी के कारण किसान काफी परेशान थे और किसान नेताओं द्वारा लगातार खरीद शुरू करने की मांग की जा रही थी। अब राजफैड (RAJFED) ने गुरुवार देर शाम आधिकारिक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर खरीद 24 नवंबर 2025 की सुबह से शुरू होगी। यह खरीद प्रक्रिया 90 दिनों तक चलेगी।

आदेश के अनुसार पंजीकृत किसानों के मोबाइल पर शनिवार सुबह से खरीद से जुड़े SMS भेजे जाने शुरू हो जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ के सभी 6 खरीद केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिनमें सेसेमूं स्कूल के पीछे दो केंद्र, बुढ़ानिया पेट्रोल पंप के पास एक केंद्र तथा लिखमादेसर, जोधासर और सांवतसर में एक-एक केंद्र शामिल हैं। सभी केंद्रों पर कैमरे, बिजली, पानी और तारबंदी की बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो।

सरकार मूंगफली, मूंग, सोयाबीन और उड़द की खरीद करेगी। पंजीकृत किसान 40 क्विंटल तक मूंगफली सरकार को ₹7262 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।

जिला प्रशासन ने इसके लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर खरीद केन्द्र बनाए हैं। इन खरीद केन्द्रों पर खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

राजफेड के जरिए होने वाली खरीद के लिए मूंग का समर्थन मूल्य आठ हजार 768 रुपए और मूंगफली का सात हजार 263 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने से बारिश से नुकसान की मार झेल चुके किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होगा। गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर खरीद होने से जिले में हजारों किसान इस दायरे में अपनी उपज बेच सकेंगे।