बड़ी खबर: सेना के टैंक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौके पर हुई मौत
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सेना वाहन से टकराकर ट्रेलर चालक की मौत, हादसा NH 62 मोखमपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। पुलिस व सेना अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बड़ी खबर: सेना के टैंक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौके पर हुई मौत
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 62 पर मोखमपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सेना का एक वाहन ''टैंक'' महाजन की ओर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रेलर उससे भीषण रूप से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलायत थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
मृतक का शव महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच एएसआई ईश्वर सिंह द्वारा की जा रही है।
What's Your Reaction?






